Jharkhand Monsoon 2020: झारखंड को भिगोने आ रहा मानसून, कई दिनों तक सभी 24 जिलों में होगी बारिश

Jharkhand Weather, Forecast, Rain, Thunderstorm, Monsoon Prediction, Latest Updates: ऊमस भरी गर्मी से जूझ रहे झारखंड को भिगोने के लिए मानसून आ रहा है. बस कुछ ही घंटों बाद किसानों का इंतजार खत्म हो जायेगा. पूरा झारखंड बारिश से सराबोर हो जायेगा. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के निदेशक डॉ एसडी कोटाल ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी भागों में मानसून प्रवेश कर चुका है. 48 घंटे के भीतर झारखंड में भी यह दस्तक देगा.

By Mithilesh Jha | June 12, 2020 7:59 PM

Monsoon in Jharkhand, Latest Updates: ऊमस भरी गर्मी से जूझ रहे झारखंड को भिगोने के लिए मानसून आ रहा है. बस कुछ ही घंटों बाद किसानों का इंतजार खत्म हो जायेगा. पूरा झारखंड बारिश से सराबोर हो जायेगा. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के निदेशक डॉ एसडी कोटाल ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी भागों में मानसून प्रवेश कर चुका है. 48 घंटे के भीतर झारखंड में भी यह दस्तक देगा.

श्री कोटाल ने बताया कि अगले सप्ताह यानी 12 जून से 18 जून, 2020 का जो पूर्वानुमान है, उसमें झारखंड के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी भागों में बारिश होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के भी संकेत मिल रहे हैं. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा है कि अगले सप्ताह रांची का तापमान सामान्य रहेगा. इसी तरह पलामू और जमशेदपुर का तापमान भी सामान्य ही रहेगा.

श्री कोटाल ने कहा कि मॉनसून की बारिश शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. इस दौरान पूरे झारखंड का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, जो सामान्य है. इसी तरह 12 से 18 जून के बीच झारखंड का न्यूनतम तापमान 23 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है, जो प्रदेश का सामान्य न्यूनतम तापमान है.

रांची मौसम केंद्र के निदेशक श्री कोटाल ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कई इलाकों में सक्रिय हो चुका है. संपूर्ण गोवा, कोंकण, मध्यप्रदेश और मराठवाड़ा के कुछ भागों के अलावा कर्नाटका, समस्त रॉयलसीमा और आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों के साथ-साथ तेलंगाना के लगभग सभी हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून सक्रिय हो चुका है.

बंगाल की खाड़ी के उत्तर एवं पश्चिम मध्य हिस्से के साथ-साथ नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के शेष हिस्सों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम एवं मेघायल के कुछ और हिस्सों तक पहुंच चुका है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब आगे की ओर बढ़ रहा है और अगले 48 घंटे में झारखंड पहुंच जायेगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version