पिपरवार में अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया
विश्व अल्पसंख्यक दिवस पिपरवार के पंचवटी सभागार में गुरुवार को इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में मनाया गया.
पिपरवार. विश्व अल्पसंख्यक दिवस पिपरवार के पंचवटी सभागार में गुरुवार को इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में मनाया गया. इसमें अल्पसंख्यकों के हक-अधिकारों पर चर्चा कर उन्हें जागरूक किया गया. इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा, नशाखोरी रोकने व शोषितों-पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी. वक्ताओं ने अल्पसंख्यकों से एकजुट होने की अपील की गयी. सर्वसम्मति से सामाजिक मिलन समारोह आयोजित करने व शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. संचालन तोहिद अंसारी व इदरीस अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर इकबाल हुसैन, ताज, अब्दुल कुदूस अंसारी, निजाम, तोहिद अंसारी, मुजाहीद ईमाम, एहसान, गोल्डेन, फैयाज खान, तमीजउद्दीन अंसारी, हसनैन खान, शमसूल होदा, इस्माइल, किताबुद्दीन, जाबिर, मुमताज अंसारी, राशिद अंसारी, अरशद अंसारी, कुर्बान, फैयाज अहमद, सदाब हुसैन, अमजद अली, एम हुसैन, एमएम अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
