झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती

Hafizul Hasan: झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन की आज गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन में मंत्री को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Dipali Kumari | August 28, 2025 12:39 PM

Hafizul Hasan: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री सह मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की आज गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. मंत्री को इलाज के लिए रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई अन्य मंत्री और विधायक भी पारस अस्पताल पहुंचे हैं.

पिछले माह हुई थी हार्ट सर्जरी

मालूम हो पिछले माह जुलाई में ही मंत्री हफीजुल हसन की दिल्ली में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई थी. सफल सर्जरी के बाद वह वापस रांची लौट आये थे. हालांकि मंत्री बेड रेस्ट पर ही थे. इसी बीच आज गुरुवार की सुबह अचानक मंत्री की तबीयत फिर से बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, इस दिन पहुंचेंगे पटना

अमेरिकी टैरिफ का झारखंड में असर: 80 फीसदी ऑर्डर हुए कैंसिल, ओरिएंट क्राफ्ट को सबसे बड़ा झटका

Aaj Ka Mausam: झारखंड के 20 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, 29 अगस्त से फिर भारी बारिश