कब्रिस्तान विवाद को लेकर थाना में हुई बैठक, छठ के बाद होगी जमीन की मापी

थाना क्षेत्र के कैम्बो गांव स्थित कब्रिस्तान की जमीन विवाद के निबटारे के लिए शनिवार को मांडर थाना में दोनों पक्षों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2025 8:20 PM

प्रतिनिधि, मांडर.

थाना क्षेत्र के कैम्बो गांव स्थित कब्रिस्तान की जमीन विवाद के निबटारे के लिए शनिवार को मांडर थाना में दोनों पक्षों की बैठक हुई. जिसमें दोनों पक्षों के लोग, सीओ चंचला कुमारी, डीएसपी आरएन चौधरी, थाना प्रभारी मनोज करमाली सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. दोनों पक्षों की ओर से कैम्बो गांव स्थित खाता नं 486, प्लॉट नं 3075 रकबा 25 डिसमील में दावेदारी को लेकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया. मामले को समझते हुए सबकी सहमति से छठ पूजा के बाद उक्त प्लॉट की दोनों पक्षों की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा मापी कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में शंकर उरांव, विनोद सिंह, चरकू साहू, पारसनाथ साहू, शहाबुद्दीन अंसारी, बालक अंसारी, बीगल अंसारी, हदीस अंसारी सहित शमीम अख्तर, खालिद, नुरुल्लाह नदवी, अफरोज अंसारी, रबुल अंसारी, राजकुमार सिंह, रामबालक ठाकुर आदि मौजूद थे.

मांडर 2, थाना परिसर में आयोजित बैठक में शामिल लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है