मेडिकल मिशन सिस्टर्स धर्मसमाज के सौ वर्ष पूरे, संस्थापिका की प्रतिमा का अनावरण

कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मांडर में कार्यरत मेडिकल मिशन सिस्टर्स धर्मसमाज ने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं.

By PRAVEEN | October 4, 2025 12:20 AM

रांची. कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मांडर में कार्यरत मेडिकल मिशन सिस्टर्स धर्मसमाज ने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं. हॉस्पिटल में हुए इस शतवर्षीय समारोह में विशेष रूप से कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की उपस्थित थे. कृषि मंत्री ने धर्मसमाज की सिस्टर्स को 100 साल पूरे होने पर बधाई दी. रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने धन्यवादी मिस्सा बलिदान अर्पित किया. मौके पर आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने कहा कि जब मांडर में अस्पताल का उद्घाटन हुआ था, तब बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पैदल इलाज के लिए आते थे. शुरुआती धर्मबहनों ने उनसे पूछा कि जब अस्पताल नहीं था तो क्या करते थे? इस पर लोगों ने जवाब दिया- “मर जाते थे. ” लेकिन मिशन और अस्पताल की शुरुआत से लोगों को जीवन मिलने लगा. मिस्सा में हजारीबाग के बिशप एवं कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल के चेयरमैन आनंद जोजो ने उपदेश दिया. उन्होंने कहा कि जैसे नमक जीवन में स्वाद भरता है, वैसे ही हमें भी नमक के समान बनकर दुनिया में खुशी लानी है. ज्योति की तरह दुनिया को प्रकाशित करना है. उन्होंने धर्मसमाज की सिस्टर्स के समर्पित जीवन और सेवकाई के लिए आभार प्रकट किया. इस अवसर पर धर्मसमाज की संस्थापिका डॉ मदर अन्ना डेंगल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में यीशु समाज धर्मसंघ के प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस, संत अन्ना धर्मसंघ की मदर जेनरल सिस्टर लिली ग्रेस तोपनो, हॉस्पिटल के निदेशक फादर जॉर्ज, सिस्टर अनस्तिया, सिस्टर मंजू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है