वेब सिरीज को-इन्सिडेन्स एट नाइट की शूटिंग से मैक्लुस्कीगंज पुनः सुर्खियों में

वेब सिरीज की शूटिंग को लेकर मैक्लुस्कीगंज सहित कोयलांचल में सुर्खियों में है.

By ROHIT KUMAR MAHT | November 27, 2025 7:38 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में ठंड के साथ ही सैलानियों, पर्यटकों व फिल्म शूटिंग करनेवालों का आना शुरू हो जाता है. इस बार प्रियांशु राज गुप्ता व रिया नंदिनी एक वेब सिरीज की शूटिंग को लेकर मैक्लुस्कीगंज सहित कोयलांचल में सुर्खियों में है. टीम मैक्लुस्कीगंज के राजा बंगला में रुकी है. बातचीत के दौरान प्रियांशुराज गुप्ता ने बताया कि इस बार वर्टिकल सिरीज को-इन्सिडेन्स एट नाइट की शूटिंग चल रही है. यह एक हिंदी हॉरर एंड थ्रिलर वेब सिरीज है. कहा कि मैक्लुस्कीगंज स्टेशन, ड्रीम डेस्टिनेशन सहित अन्य जगहों का चयन किया गया. शूटिंग के बाद टीम क्रू मेंबर्स के साथ मुंबई रवाना हो जायेगी. निदेशक स्वयं प्रियांशुराज गुप्ता हैं, प्रोड्यूसर रिया नंदिनी, स्क्रिप्ट राइटर विकास राज, डीओपी आदित्य त्रिपाठी, बिपिन कुमार, हिमांशु कुमार मुख्य कलाकार काम कर रहे हैं. निदेशक स्वयं प्रियांशु राज गुप्ता मैक्लुस्कीगंज के ही नावाडीह के रहनेवाले हैं और स्टार प्लस चैनल में प्रदर्शित टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलायेगा, गुम है किसी के प्यार में, शहीद चंद्रशेखर आजाद, सेलमेंट जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं. प्रोड्यूसर रिया नंदिनी फेमिना मिस इंडिया 2024 ईस्ट एंड झारखंड रह चुकी. साथ ही कई ड्रामा, नाटक, वेब सिरीज, सीरियल आदि में काम कर चुकी हैं. बहरहाल शूटिंग के नाम से मैक्लुस्कीगंज एक बार फिर से सुर्खियों मेंं है.

हॉरर एंड थ्रिलर वेब सिरीज की शूटिंग के लिए मुंबई से आयी फिल्ममेकर की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है