Ranchi News : जेएन कॉलेज में शहादत दिवस पखवाड़ा शुरू

छात्रो ने भाषण, कविता और देशभक्ति गीतों से भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया याद

By SUNIL PRASAD | March 24, 2025 7:40 PM

रांची. आपका जीवन तभी सफल हो सकता है, जब आपका लक्ष्य निश्चित हो और आप उसके लिए पूरी तरह समर्पित हों…ये शब्द शहीद भगत सिंह के थे. इससे उनके जीवन के प्रति दृष्टिकोण की गहराई का पता चलता है. उक्त बातें जेएन कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने कही. वह सोमवार को कॉलेज में इतिहास विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में आयोजित शहादत दिवस पखवाड़ा के उदघाटन के मौके पर बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि 23-24 वर्ष की उम्र में शहीद हुए इन क्रांतिकारी देशभक्तों का समाज, राजनीति, धर्म, मजदूर, किसान, गरीब के प्रति जो वैचारिक दर्शन था. यह शायद ही विश्व इतिहास में देखने को मिलता है. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो जगदीश लोहरा ने भी विचार रखे. विभाग के छात्र राहुल केरकेट्टा, श्रुति कुमारी, जूनियर उरांव, अंजु हेरेंज, रेणुका कुमारी, ललित बांडो, माधुरी बारला ने शहीदों को भाषण, कविता और देशभक्ति गीतों के माध्यम से स्मरण किया. कार्यक्रम में डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ कुमार पुष्कर सिंह, डॉ एसएन उरांव, डॉ हेमावती, डॉ हर्षमति, डॉ अनिल पांडे, डॉ दिलीप, डॉ पार्वती, डॉ अंजू, डॉ आलोक कुमार सहित कई प्राध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है