अध्यक्ष मकबूल व सचिव बनी श्रीमती पुनीत कुजूर
झामुमो रांची जिला संयोजक मंडली की बैठक रविवार को टांगर पंचायत भवन में हुई.
चान्हो.
झामुमो रांची जिला संयोजक मंडली की बैठक रविवार को टांगर पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने की. बैठक में चान्हो प्रखंड में झामुमो को और सशक्त बनाने, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य में चल रहे विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने व महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के संकल्प लिया गया. बैठक में चुनाव के माध्यम से चान्हो प्रखंड समिति का गठन किया गया. समिति में मकबूल आलम आजाद अध्यक्ष, श्रीमती पुनीत कुजूर सचिव, इमरान अंसारी व रमीज राजा उपाध्यक्ष चुने गये. पदधारियों को संयोजक मंडली ने पार्टी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संयोजक प्रमुख मुश्ताक आलम ने नवगठित समिति को निर्देश दिया कि वह 15 दिनों के अंदर कमेटी के विस्तार कर जिला संयोजक मंडली को सौंपे. संचालन जिला संयोजक मंडली के सदस्य डॉ हेमलता मेहता ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, जयवंत तिग्गा, बीरू तिर्की, संध्या गुड़िया, सोनू मुंडा, झब्बूलाल महतो, आफताब आलम, परवेज आलम, भुनेश्वर साहू, राजेश सिंह, गोपाल पांडेय, मनिंदर सिंह, मोइन आलम, नुसरत परवीन, विजय महतो समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.चान्हो प्रखंड झामुमो समिति का गठन
चान्हो 1, समिति के नये पदधारी व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
