मांडर-चान्हो में कई मकान क्षतिग्रस्त, कुआं भी धंसा
क्षेत्र में भारी बारिश से प्रखंड के कंदरी चील टोली निवासी बिरसा उरांव व कंजिया गांव की सुशीला देवी, मंदरो गांव की रयंती देवी का घर बुधवार की रात गिर गया
मांडर.
क्षेत्र में भारी बारिश से प्रखंड के कंदरी चील टोली निवासी बिरसा उरांव व कंजिया गांव की सुशीला देवी, मंदरो गांव की रयंती देवी का घर बुधवार की रात गिर गया. वहीं चान्हो में पतरातू गांव की चरिया देवी पति लक्ष्मण उरांव व पकरियो गांव की रूही खातून पति हसमाद अंसारी, चोरया गांव के सनाउल्लाह खान व दुर्गा साहू का घर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही चोरया निवासी कुद्दुस अंसारी व ओपा गांव के रामबिलास साहू का पक्का कुआं धंस गया है.बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को सुबह में सिदरोल निवासी राधे टाना भगत का घर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे तिरपाल ढंक कर बचाया गया. एकैसी महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया है. हरी सब्जी की फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.मांडर 1, बिरसा उरांव का क्षतिग्रस्त घर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
