केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ESIC के 220 बेडवाले हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण, 20 लाख को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

Mansukh Mandaviya: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ गुरुवार को रांची के नामकुम स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि इस अस्पताल के शुरू होने से 20 लाख श्रमिकों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा.

By Guru Swarup Mishra | April 16, 2025 10:10 PM

Mansukh Mandaviya: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ का प्रयास रंग लाया. रांची के नामकुम में गुरुवार (17 अप्रैल 2025) से 220 बेडवाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईएसआईसी अस्पताल शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ इसका उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि इस ESIC अस्पताल के शुरू होने से 20 लाख श्रमिकों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा.

लाभुक और अस्पताल निर्माण में शामिल श्रमिक होंगे सम्मानित


नामकुम का यह अत्याधुनिक अस्पताल झारखंड में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी) योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा वितरण को मजबूत करने में मददगार होगा. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के अलावा विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ईएसआई लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और उन्हें नकद लाभ प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे. इसके साथ ही अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी सम्मानित करेंगे.

99.06 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल


इस आधुनिक अस्पताल में बीमित व्यक्तियों (आईपी) और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा. अस्पताल परिसर में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें हैं, जो 7.9 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है. नयी इमारत का निर्माण 99.06 करोड़ की लागत से किया गया है और यह 17559 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह 4 मंजिली इमारत है. इसमें 3 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के अलावा एक अतिरिक्त ऑपरेशन थियेटर (ओटी) है. इसमें 34 वार्ड और 6 आइसोलेशन वार्ड, 40 ओपीडी कमरे और सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह है.

स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा आम लोगों को

केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को आम लोगों की पहुंच तक सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य बुनियादी स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति देने का काम किया जा रहा है. देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेजों में मौजूद सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट पर घने बादल और तेज बारिश में भी फ्लाइट की होगी सेफ लैंडिंग, AAI की बड़ी सौगात