Mann Ki Baat 100th episode: मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने राजभवन में जुटेंगी 100 से अधिक हस्तियां

झारखंड के राज्यपाल की उपस्थिति में राज्य के पद्मश्री विजेता समेत राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 से अधिक प्रमुख हस्तियों को 100वें एपिसोड का विशेष प्रसारण सुनने के लिए राजभवन में दिन के साढ़े 10 बजे तक आमंत्रित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 12:34 AM

रांची: 30 अप्रैल को दिन के 11 बजे से मन की बात की ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को अविस्मरणीय बनाने के लिए राजभवन के दरबार हॉल में तैयारी की गयी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को तैयारी का अवलोकन किया. रांची स्थित सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभागों यथा आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजभवन में मन की बात के इस एपिसोड की स्क्रीनिंग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम में राज्यपाल की उपस्थिति में राज्य के पद्मश्री विजेता समेत राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 से अधिक प्रमुख हस्तियों को 100वें एपिसोड का विशेष प्रसारण सुनने के लिए राजभवन में दिन के साढ़े 10 बजे तक आमंत्रित किया गया है. साथ ही झारखंड में सामाजिक योगदान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात के विभिन्न प्रसारणों में जिक्र किये गये व्यक्ति को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.

Also Read: रांची यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह दो मई को, पहली बार होगा लाइव टेलीकास्ट, समारोह में 2859 को मिलेगी डिग्री

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजभवन में मन की बात पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है. जिसका उदघाटन राज्यपाल द्वारा किया जायेगा.

Also Read: झारखंड: धनबाद में टला बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान भू-धंसान, 5 लोग घायल, 1 की मौत की चर्चा

Next Article

Exit mobile version