प्रबंधन मेहरबान, स्क्रैप उठा ले गयी कंपनी

एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं से स्क्रैप उठा रही कंपनियों पर प्रबंधन की मेहरबानी का एक नया खुलासा हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2025 8:46 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं से स्क्रैप उठा रही कंपनियों पर प्रबंधन की मेहरबानी का एक नया खुलासा हो रहा है. बावजूद प्रबंधन के लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. रोहिणी परियोजना का वर्कशॉप से शनिवार को स्क्रैप लोड एक ट्रक जेएच 02एच-0706 निकल गया. सीआइएसएफ ने लिखित आपत्ति जतायी है और प्रबंधन को बताया है कि सांई इंटरप्राइजेज कंपनी ने 12 दिसंबर को रोहिणी वर्कशाॅप से स्क्रैप की आड़ में कीमती पार्टस लोड कर लिया था. हंगामा के बाद कंपनी ट्रक को अनलोड कराने के लिए तैयार हुई, तब चोरी पकड़ी गयी थी. बावजूद कार्रवाई की जानकारी सीआइएसएफ को नहीं दी गयी. पुन: कंपनी स्क्रैप उठा ले गयी. 18 दिसंबर को जब प्रभात खबर में मामला प्रमुखता से प्रकाशित हुआ, तब सीसीएल अधिकारियों ने कहा कि एफआइआर हमलोग करेंगे. बताते चलें कि 26 दिसंबर को केडीएच में रिमोट मिलने का एफआइआर सीआइएसएफ ने दर्ज कराया है. रोहिणी में लोड स्क्रैप की कीमत 3.10 लाख रुपये तय हुआ था. जब सीसीएल सुरक्षा विभाग ने ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराया. जिसमें स्क्रैप की कीमत मात्र 30 हजार रुपये लिखा गया. इस पर सुरक्षा अधिकारी ने अपनी गलती स्वीकारा, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी.

दिल्ली तक रिपोर्टिंग कर रही है सीआइएसएफ

जून 2024 में स्क्रैप उठाव प्रकरण शुरू होने पर सीआइएसएफ अपने मुख्यालय दिल्ली तक रिपोर्टिंग कर रही है. 17 जून को एनके एरिया के वर्कशॉप से लगभग एक करोड़ रुपये के आर्मेचर चोरी के मामले में तत्कालीन महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कार्रवाई की थी. जिसमें पार्ट्स की कीमत सीआइएसएफ से वसूली करने संबंधी पत्र लिखा था.

03 डकरा 05, प्रभात खबर में छपी खबर 18 दिसंबर को

03 डकरा 06, प्रभात खबर में छपी खबर 20 दिसंबर कोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है