रेस्क्यू ऑपरेशन की एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करते थे महादेव उरांव
रेस्क्यू में कार्यरत मैकेनिकल फीटर महादेव उरांव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह
डकरा. इमरजेंसी वर्क के लिए महादेव उरांव एक परफेक्ट वर्कर थे, क्योंकि वैसी स्थिति में कभी भी किसी को कुछ भी करना पड़ता है और महादेव उरांव हर काम को जिस लगन एवं उत्साह से करते थे, वैसे लोग बहुत कम दिखाई देते हैं. उक्त बातें माइंस रेस्क्यू स्टेशन चूरी के इंचार्ज खीवराज ने कही. रेस्क्यू में कार्यरत मैकेनिकल फीटर कैटेगरी भी महादेव उरांव के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होनें कहा कि इमरजेंसी में चूरी की रेस्क्यू टीम जिस प्रकार एक परिवार की तरह काम करती है, यही वजह है कि यहां की टीम पूरे सीसीएल में चैंपियन हैं. महादेव उरांव जैसे लोग इस सफलता की एक मजबूत कड़ी हैं. समारोह को एनके एरिया के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी नितिश कुमार झा, चंदन सिन्हा, कन्हाई गंझू, बंशी राम, श्यामनंदन मेहता आदि ने भी संबोधित किया. इसके पहले महादेव उरांव को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. महादेव ने कहा कि जीवन में कोई भी काम मन से मुस्कुराते हुए करना चाहिए. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन धनंजय भारती ने किया. इस अवसर पर बसंत पांडेय, राजबल्लभ यादव, धीरज कुमार सिंह, अनील प्रजापति, सुधीर महतो सहित सभी रेस्क्यू कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
