स्वीप की पहल : साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक, 25 मई को वोट करने की अपील

रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:58 PM

रांची (मुख्य संवाददाता). रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. साइकिल रैली मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई, जो कचहरी चौक, फिरायालाल चौक होते हुए सुजाता चौक गयी. वहां से वापस आयोजन स्थल मोरहाबादी पर आकर समाप्त हुई. रैली में रांची संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश, व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वीप दिनेश कुमार यादव, एसडीओ उत्कर्ष कुमार और युवा मतदाता शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह पर मतदाताओं को वोट करने की अपील भी की गयी. गौरतलब है कि स्वीप द्वारा लगातार रांची के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कई कार्यक्रम हो रहे है, जिससे युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इसी के तहत यह साइकिल रैली आयोजित की गयी. स्वीप के नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शहरी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version