रांची के तनवीर ने यश बनकर बिहार की मॉडल को फंसाया, महिला ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद

रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले एक व्यक्ति तनवीर अख्तर खान पर मुंबई में रहने वाली बिहार की एक मॉडल ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगायी है. वहीं, रांची एसएसपी ने कहा कि उचित प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

By Nutan kumari | May 31, 2023 2:23 PM

Love Jihad: झारखंड में लव-जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, मुंबई में रहने वाली बिहार की एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले तनवीर ने यश बनकर उसे झूठे प्रेम जाल में फंसाया. बाद में उससे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मॉडल का आरोप है कि वर्ष 2021 से तनवीर अख्तर खान ने कई बार उसका बलात्कार किया. अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है. तनवीर रांची का रहने वाला है. वह रांची में ही मॉडलिंग इंस्टीट्यूट चलाता है. मॉडल ने मुंबई में तनवीर के खिलाफ प्राथमिकी कराई. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मदद मांगी है. इधर, रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रांची में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

भागलपुर की रहने वाली है मॉडल

बता दें कि मुंबई में काम करने वाली मॉडल बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. मॉडल वर्ष 2020 में रांची में एक मॉडलिंग कंपनी के संपर्क में आयी थी. वहीं, एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई, जिसने अपना नाम यश बताया. उसने मानवी को अपने यहां नौकरी पर रख लिया. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर यश ने मॉडल पर धर्म परिवर्तन और शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. मॉडल को जब पता चला कि यश दरअसल में यश नहीं, तनवीर अख्तर खान है, तो उसने उससे दोस्ती खत्म कर दी. लेकिन, तनवीर ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. तनवीर अख्तर खान से बचने के लिए वह मुंबई लौट गयी.

मॉडल का पीछा करते हुए मुंबई तक पहुंचा तनवीर

मॉडल का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करने के लिए तनवीर मुंबई तक पहुंच गया. वहां भी उसने मानवी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालना शुरू कर दिया. तनवीर चाहता था कि भागलपुर की रहने वाली मॉडल धर्म बदलकर उसके साथ शादी कर ले. मॉडल ने जब ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो उसने उसे जान से मारने की भी कोशिश की, ऐसा मॉडल का आरोप है. मॉडल ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है. एएनआईके मुताबिक, इस केस को रांची पुलिस को भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

सीएम हेमंत सोरेन से लगाई गुहार

मॉडल का आरोप है कि होली के दिन तनवीर ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं. उन्हीं तस्वीरों के जरिये उसे ब्लैकमेल कर रहा है. वह उसे लगातार धमका रहा है. मॉडल ने सोशल मडिया पर एक वीडियो अपलोड करके पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मुंबई में मामला दर्ज

एक महिला मॉडल द्वारा बलात्कार का आरोप लगाने के बाद तनवीर अख्तर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 328,506,504,323 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


रांची के एसएसपी ने कही यह बात

दरअसल, पीड़िता ने 29 मई को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. चूंकि घटना रांची में हुई थी, इसलिए यह मामला रांची पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था. इस मामले को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि उचित प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version