चक्रवाती तूफान यास से किसानों को नुकसान, खेतों में भरा पानी, महंगी होने लगी हरी सब्जियां, जानें इनकी कीमत

Cyclone Yaas Impact (रांची) : चक्रवाती तूफान यास के असर से राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में बारिश का पानी भरने के कारण बड़े पैमाने पर सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी. इससे किसानों को नुकसान तो हुआ ही, वहीं एक सप्ताह के अंदर राजधानी रांची में हरी सब्जियों की कीमतों में काफी वृद्धि हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2021 6:27 PM

Cyclone Yaas Impact (रांची) : चक्रवाती तूफान यास के असर से राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में बारिश का पानी भरने के कारण बड़े पैमाने पर सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी. इससे किसानों को नुकसान तो हुआ ही, वहीं एक सप्ताह के अंदर राजधानी रांची में हरी सब्जियों की कीमतों में काफी वृद्धि हो गयी है.

मिसाल के तौर पर हफ्ते भर पहले राजधानी रांची के खुदरा सब्जी मंडी में 10 रुपये प्रति किलो बिकनेवाला टमाटर फिलहाल 30 रुपये प्रति किलो हो गया. वहीं, करेला का भाव करीब 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया. इधर, परवल का भाव भी दोगुना हो गया. तीन दिन पहले तक 20 रुपये प्रति किले बिकने वाला मौजूदा समय में 40 रुपये प्रति किलो हो गया.

दूसरी ओर, धनिया पत्ता भी दोगुना से अधिक दाम में मिलने लगा है. 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला धनिया पत्ता मौजूदा समय में 100 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह से पत्तागोभी, कद्दू और नेनुआ समेत अन्य हरी सब्जियों के भाव बढ़ गये हैं.

Also Read: कोरोना की रिकवरी रेट झारखंड में 95 फीसदी से अधिक, 10 हजार से नीचे आये एक्टिव केस, जानें ताजा हालात

इस संबंध में खुदरा सब्जी विक्रेता सत्येंद्र कुमार का कहना है कि चक्रवाती तूफान ने किसानों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. तेज बारिश के कारण खेतों में लगी हरी सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है. सब्जियों की आवक कम होने की वजह से ही कीमतें बढ़ने लगी है.

राजधानी रांची के बाजार में सब्जियों की कीमत

सब्जी : 23 मई : 30 मई

आलू : 16-20 : 16-20

प्याज : 25-30 : 25-30

टमाटर : 10 : 25-30

करेला : 20-25 : 25-30

परवल : 20 : 40

पत्तागोभी : 10 : 15

नेनुआ : 10-12 : 15

भिंडी : 15 : 20-30

(रुपये प्रति किलोग्राम में)

सब्जी : 23 मई : 30 मई

बैगन : 20-30 : 30-40

बोदी : 15 : 20

कद्दू : 10-15 : 20

शिमला मिर्च : 30-40 : 50-60

धनिया पत्ता : 30-40 : 100

गाजर : 20 : 30

हरी मिर्च : 40 : 40-50

अदरक : 50 : 60-80

(रुपये प्रति किलोग्राम में)

Also Read: Unlock 1 in Jharkhand : झारखंड में अनलॉक पर पूर्वी सीएम रघुवर दास का सुझाव, बोले- शुरुआती दौर में अलग- अलग सेक्टर को 2 से 3 दिन खोलने की मिले अनुमति

Posted By : Samir Ranjan.