Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार
Liquor Raid Ranchi: रांची-जमशेदपुर रोड पर स्थित एक लाइन होटल से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की खेप बरामद की है. पुलिस ने डीआईजी को मिली सूचना के आधार पर अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
Liquor Raid Ranchi| नामकुम, राजेश वर्मा: झारखंड पुलिस ने छापेमारी में एक लाइन होटल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है. शराब की खेप मिलने के बाद होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, पुलिस इस बात से हैरान है कि लाइन होटल में इतनी भारी मात्रा में शराब कैसे पहुंची.
होटल मालिक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रांची-जमशेदपुर रोड के लदनापीड़ी स्थित अपना पंजाबी ढाबा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लाइन होटल से विभिन्न ब्रांड के 44.980 लीटर बीयर एवं अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने होटल मालिक सुखप्रीत सिंह पिता रणवीर सिंह अमेठिया नगर नामकुम के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डीआईजी को मिली थी सूचना
मामले के संबंध में बताया गया कि डीआईजी सह एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने बुधवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छापामारी कर होटल की तलाशी ली. छापेमारी में पुलिस ने कैश काउंटर के नीचे सफेद बोरे में 83 पीस गौड़ फादर बीयर एवं मैकडोनल्ड्स, सिग्नेचर सहित अन्य ब्रांड की 14 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. वहीं, मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, पुअनि रंजीत कुमार, सअनि ललन सिंह, सअनि मस्तगिर हेम्बरोम, रिजर्व गार्ड धनंजय पांडेय और राहुल प्रताप सिंह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
