रोड सेल में सैंपलिंग को अनिवार्य करने पर लिफ्टरों ने कोयला उठाव रोका
बुधवार को पिपरवार में डीओ होल्डर व लिफ्टरों ने कोयले का उठाव नहीं किया.
पिपरवार. कोल इंडिया के क्वालिटी कंट्रोल विभाग द्वारा रोड सेल में सैंपलिंग को अनिवार्य करने के विरोध में बुधवार को पिपरवार में डीओ होल्डर व लिफ्टरों ने कोयले का उठाव नहीं किया. इससे पिपरवार में लगभग तीन हजार टन कोयले का उठाव नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार यह प्रावधान एक अक्टूबर से ही पूरे कोल इंडिया में लागू कर दिया गया है. सीसीएल द्वारा कोयला सैंपलिंग की सुविधा दी गयी है. डीओ होल्डर चाहे तो निजी व्यवस्था के तहत भी सैंपलिंग करा सकते हैं. लेकिन डीओ होल्डर सैंपलिंग के लिए तैयार नहीं हैं. क्योंकि डीओ होल्डर ग्रेड के आधार पर पहले पैसे जमा करते हैं. बाद में कोयले का उठाव होता है. ऐसा करने से उन्हें नुकसान हो सकता है. इस संबंध में एरिया सेल्स ऑफिसर सुनील सिंह ने कहा कि नया प्रावधान लागू हो गया है, तो इसका अनुपालन तो करना ही पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
