फरवरी में रांची में जुटेगा क्षत्रिय समाज, हर वार्ड में कमेटी गठन का निर्णय
क्षत्रिय गौरव एकता रांची जिला की बैठक शनिवार को पुराना विधानसभा सभागार में हुई. इसमें संगठन की मजबूती को लेकर कई फैसले लिये गये.
रांची. क्षत्रिय गौरव एकता रांची जिला की बैठक शनिवार को पुराना विधानसभा सभागार में हुई. इसमें संगठन की मजबूती को लेकर कई फैसले लिये गये. सर्वसम्मति से तय हुआ कि फरवरी में राजधानी रांची में क्षत्रिय गौरव एकता की ओर से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा. बैठक में सभी वार्डों के लोगों से संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रम को लेकर सुझाव लिये गये. साथ ही सुझावों पर अमल का निर्णय लिया गया. पूर्व सांसद सुनील सिंह ने संगठन विस्तार और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. वहीं पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने कहा कि क्षत्रिय गौरव एकता का उद्देश्य समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करना और विकास की दिशा में काम करना है. उन्होंने बताया कि फरवरी में होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरे राज्य में बैठकें की जा रही हैं. जब तक समाज संगठित नहीं होगा, तब तक न विकास संभव है और न ही राजनीतिक-सामाजिक पहचान. बैठक में तय किया गया कि रांची महानगर के सभी वार्डों में वार्ड कमेटी और मंडल कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी के पदाधिकारी अपने क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ेंगे और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे. यह कमेटी ग्रामीण क्षेत्रों में भी गठित की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह, संचालन अभिषेक सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रमेश सिंह ने किया. इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाशनाथ शाहदेव, अजयनाथ शाहदेव, रमेश सिंह, अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, नीतू सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, रवि सिंह, मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
