धूमधाम से मनाया गया केआइसी का वार्षिकोत्सव

मैक्लुस्कीगंज स्थित कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल मंगरुतरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 22, 2025 7:10 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल मंगरुतरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खलारी सीओ प्रणव अम्बष्ट, विशिष्ट अतिथि जीप सदस्य खलारी सरस्वती देवी, सुरेश सिंह व विद्यालय के निदेशक कमल मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व सरस्वती वंदना कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खलारी सीओ प्रणव अम्बष्ट ने कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी होती है, यहां बच्चा न केवल शिक्षित होता है, बल्कि संस्कारवान भी बनते हैं. विशिष्ट अतिथि सरस्वती देवी ने कहा कि देश की भिन्न भिन्न संस्कृतियां, भाषा व सभी क्षेत्र के प्रमुख गीत नृत्य को इस मंच में प्रस्तुत होते देख मैं कह सकता हूं कि इस विद्यालय के बच्चों का सही अर्थों में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. समारोह में छात्रों के शानदार प्रस्तुति की सराहना कर कहा कि शानदार प्रदर्शन के पीछे एक अच्छे शिक्षकों के साथ संस्कारी अभिभावकों के निस्वार्थ मेहनत का परिणाम है. समारोह में कई राज्यों के पारंपरिक संगीत व नृत्य की झलक देखने को मिला. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि ने पुरस्कृत किया. संचालन शिक्षक बीके सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन स्टीफन कुजूर ने किया. इस अवसर पर प्रिंसिपल सैमुएल टोपनो, असिस्टेंट प्रिंसिपल संतोष मुंडा, फुलमनी देवी, सुषमा कुमारी, किरण, पूनम कुमारी, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, धर्मशील कुजूर, अणिमा, नेहा कुमारी, संतोष मुंडा, संध्या कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. नोट : नित विज्ञापन दाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है