Sports : कुश्ती टीम के दोनों वर्गों का चयन ट्रायल 17 को
खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलो इंडिया यूथ गेम्स
रांची. 11 से 15 मई तक पटना में होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स(अंडर-17) को लेकर झारखंड कुश्ती टीम के दोनों वर्गों का चयन ट्रायल 17 अप्रैल को खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा. यह ट्रायल विभिन्न भार वर्ग के लिये होगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स खेलकूद एवं युवाकार्य मामले,भारत सरकार के द्वारा आयोजित की जा रही है. इस कुश्ती प्रतियोगिता में 16 एवं 17 वर्ष ( 2008/2009) के जन्मतिथि वाले प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे. खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथ पंचायत या नगर परिषद द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति और अपना पासपोर्ट साइज फोटो एवं स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट साथ में लाने अनिवार्य होगा. यह जानकारी झारखंड राज्य कुश्ती संघ के सचिव रजनीश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
