Sports : झारखंड को साइकिलिंग में दो स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 12:48 AM

खेल संवाददाता, रांची

चार मई से दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे दिन साइकिलिंग स्पर्धा में झारखंड टीम ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बालक वर्ग की स्प्रिंट स्पर्धा में अर्जुन कुमार, विकास कुमार, निखिल लोहरा व पृथ्वी राज सिंह की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता. बालिकाओं की टीम स्पर्धा में संजू कुमारी, सिन्धु लता व सबीना कुमारी की चौकड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता. दूसरी ओर, गया में चल रही गतका प्रतियोगिता में झारखंड के सीडीएम तुषार राय की मौजूदगी में झारखंड गतका टीम (बालक/बालिका) ने दोनों वर्गों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया. बालिका वर्ग में जेबा नाज, साक्षी श्रीवास्तव व काजल कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब को, जबकि बालक वर्ग में तरुण कुमार, वेदांत भारद्वाज व रणवीर ठाकुर ने मध्य प्रदेश को हराया. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, सांसद विजय हांसदा, खेल निदेशक संदीप कुमार, उपनिदेशक राजेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी चतरा सह चीफ डी मिशन तुषार राय समेत खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है