Ranchi News : झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में लगी लघु प्रदर्शनी

खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से 17 सितंबर से 31 अक्तूबर तक खादी महोत्सव मनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2025 9:20 PM

रांची. खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से 17 सितंबर से 31 अक्तूबर तक खादी महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर स्वदेशी-घर पर स्वदेशी मिशन चलाया जा रहा है ताकि देश में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा मिल सके. इसी क्रम में खादी महोत्सव के तहत गुरुवार को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उदघाटन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक मांगे राम, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव, झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने किया. सभी लोगों ने स्वदेशी अपनाने से संबंधित शपथ ली. इसके बाद खादी यात्रा निकाली गयी. लगभग 600 लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है