आदिवासियों के मसीहा थे कार्तिक उरांव : डॉ लक्ष्मण उरांव

बसाइरटोली में कार्तिक उरांव मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित डॉ कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती समारोह

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | October 29, 2025 9:01 PM

प्रतिनिधि, रातू.

डॉ कार्तिक उरांव आदिवासियों के मसीहा थे. उन्होंने लोगों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का गठन किया. राज्यों में शाखाएं स्थापित कर स्कूल व कॉलेज खोले. उक्त बातें आदिवासी विकास परिषद के महासचिव डॉ लक्ष्मण उरांव ने बसाइरटोली में कार्तिक उरांव मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित डॉ कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. कहा कि डॉ उरांव ने आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास पर जोर दिया. पंखराज कार्तिक बाबा हमेशा से आदिवासी समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए चिंतित रहते थे. वे हमारे आदर्श हैं और हमें अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं. समारोह को जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव व युवा नेता ओमशंकर गुप्ता ने डॉ कार्तिक उरांव को समाज का सच्चा हितकर व सुधारक बताया. इससे पूर्व सभी ने डॉ कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष गोयंदा उरांव व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम भगत ने किया. मौके पर पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख, सोमनाथ मुंडा, लक्ष्मी नारायण भगत, जसीम अंसारी, महाबीर विश्वकर्मा, शंकर कुशवाहा, लीलावती उरांव, कुशल उरांव, अरुण कुमार सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, मनोज उरांव, चमचा उरांव, चारो उरांव, महादेव उरांव, अनिल उरांव, लखिया उरांव, दुर्गी उरांव, सुखी उरांव, प्रतिमा उरांव, सुखदेव उरांव, सुकरा उरांव, पुनई उरांव आदि मौजूद थे.

डॉ कार्तिक उरांव की मनी 101वीं जयंती मनीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है