ओके ::::: दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
नवनिर्मित दसभुजी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमदभागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी.
11 दिनों तक होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान
प्रतिनिधि, बेड़ो.
मुख्यालय स्थित महादानी मंदिर परिसर में श्री दुर्गा मंदिर निर्माण महासमिति के तत्वावधान में नवनिर्मित दसभुजी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमदभागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. दुर्गा मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में क्षेत्र के महिला, पुरुष व अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. अनुष्ठान 11 दिनों तक चलेगा. जय माता दी के जयघोषों से नगर का भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं ने बारीडीह गांव स्थित नदी से पवित्र जल पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार कर श्रद्धालुओं ने जल उठाया. इसके बाद भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में कलशों को स्थापित किया गया. इधर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है. अनुष्ठान के प्रथम दिन मृदाहरण, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश के बाद संध्याकालीन आरती व श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया. वहीं यजमान परना महतो, उमेश महतो, साधन रॉय, योगेंद्र महतो, मोहन सोनी, मोतीलाल गुप्ता, सुदामा वर्मा, राजेंद्र साहू, संजीत साहू ने मुंडन संस्कार किया. इधर, प्रथम दिन का अनुष्ठान मुख्य आचार्य काशी वाराणसी ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा और उनके सहयोगी आचार्य नरोत्तम पांडेय, काशी के आचार्य मृत्युंजय मिश्रा, केके आंचल पाठक, अयोध्या के आचार्य ध्रुव मिश्रा, अमित भारद्वाज शास्त्री, गया के आचार्य भारतेंदु द्विवेदी, आचार्य सोनू पांडेय व जितेंद्र पाठक की अगुवाई में किया गया. कथावाचक देवी रश्मि किशोरी ने देवी महात्म्य की कथा व मां भगवती की पूजा आराधना करने की जानकारी दी. लोगों ने संगीतमय कथा का देर रात तक कथा का श्रवण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
