Kal Ka Mausam: झारखंड में 31 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम? दो सितंबर को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

Kal Ka Mausam: झारखंड में अभी बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच सितंबर 2025 तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. 31 अगस्त 2025 (रविवार) को हल्की बारिश की संभावना है. गरज और तेज हवाओं के चलने के साथ वज्रपात भी हो सकता है. दो सितंबर 2025 को भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने चेतावनी जारी की है.

By Guru Swarup Mishra | August 30, 2025 4:50 PM

Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में पांच सितंबर 2025 तक गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. रविवार (31 अगस्त 2025) को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गरज के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

दो सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी

झारखंड में दो सितंबर 2025 को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: Karam Festival 2025 Gift: करम पर्व से पहले मांदर की सौगात, कलाकारों के खिले चेहरे, रांची जिला प्रशासन को किया आमंत्रित

अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की हो सकती है वृद्धि


मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान को लेकर जारी पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में (2-3 डिग्री सेल्सियस) की वृद्धि की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान


रांची में रविवार को हल्की बारिश का अनुमान


रांची और आसपास के इलाकों में 31 अगस्त 2025 को सामान्यत: आकाश में बादल छाए रहेंगे. दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

मौसम पूर्वानुमान


झारखंड में कमजोर रहा मानसून

झारखंड में मानसून कमजोर रहा. पिछले 24 घंटे में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश खूंटी के अड़की में 21 मिलीमीटर दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान और सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: RIMS 2 विवाद: किसानों पर FIR से भड़के चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी विरोधी है सरकार