JSSPS एथलीट अंजली उरांव की मौत मामले में 3 अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई, 7 दिन में जांच कमेटी देगी रिपोर्ट

टीम के सदस्यों ने संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की और हॉस्टल का मुआयना किया. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने जेएसएसपीएस के अधिकारियों और पदाधिकारियों से बात भी की

By Prabhat Khabar | February 22, 2023 12:35 PM

जेएसएसपीएस की कैडेट अंजली उरांव की मौत की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं दूसरी ओर जेएसएसपीएस की व्यवस्था की जांच को लेकर सीसीएल की पांच सदस्यीय कमेटी मंगलवार को खेलगांव पहुंची और जांच शुरू की. कमेटी ने आवासीय सेंटर में रहे कैडेट्स को मिलनेवाली सुविधाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, खानपान व सुरक्षा व्यवस्था सहित कई पहलुओं पर जांच की.

टीम के सदस्यों ने संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की और हॉस्टल का मुआयना किया. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने जेएसएसपीएस के अधिकारियों और पदाधिकारियों से बात भी की. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जेएसएसपीएस के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आयी है कि ये तीन अधिकारी कौन हैं.

एक सप्ताह में देनी है जांच रिपोर्ट :

कमेटी में पार्थ भट्टाचार्य चेयरमैन, नवनीत कुमार कन्वेनर, कविता गुप्ता, निलंजन चटर्जी और मेजर मनीष राज शामिल हैं. कमेटी को जांच करके एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. इसके बाद फैसला होगा कि इस मामले का दोषी कौन है और व्यवस्था में कहां चूक हुई है. रविवार को खेलगांव स्थित हॉस्टल में कैडेटों और वहां के परिजनों ने जेएसएसपीएस की व्यवस्था पर सवाल उठाया था.

Next Article

Exit mobile version