JPSC: वेटनरी डॉक्टर की नियुक्ति में केवल 66 का हुआ चयन, 58 पद खाली, इंटरव्यू के 5 घंटे बाद ही रिजल्ट जारी

वेटनरी डॉक्टर के कुल 124 पद में अनारक्षित के 50 पद, एससी के 13 पद, एसटी के 32 पद, बीसी वन के 10 पद और बीसी-2 के सात पद शामिल हैं. वेटनरी डॉक्टर नियुक्ति प्रक्रिया मार्च 2021 से चल रही थी.

By Prabhat Khabar | July 28, 2023 11:42 AM

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा वेटनरी डॉक्टर की नियुक्ति में 124 पद पर 66 अभ्यर्थी का ही चयन हो सका है. 58 पद खाली रह गये हैं. अनारक्षित के कुल 50 पदों में आरक्षित श्रेणी के 18 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो मेरिट के आधार पर अपनी जगह बनायी है. जबकि, आरक्षित कोटा में कुल 16 अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका है. जेपीएससी गुरुवार को इंटरव्यू समाप्ति के महज पांच घंटे के अंदर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

वेटनरी डॉक्टरों के 124 पदों के लिए 25, 26 व 27 जुलाई को इंटरव्यू लिया गया. आयोग की अध्यक्ष डॉ नीलिमा केरकेट्टा, सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्या, डॉ अनिमा हांसदा, डॉ जमाल अहमद, सचिव रवि रंजन मिश्रा, नीरज कुमारी, अनुराग लकड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक कर देर रात रिजल्ट जारी कर दिया.

कुल 124 पद में अनारक्षित के 50 पद, एससी के 13 पद, एसटी के 32 पद, बीसी वन के 10 पद और बीसी-2 के सात पद शामिल हैं. वेटनरी डॉक्टर नियुक्ति प्रक्रिया मार्च 2021 से चल रही थी. अनारक्षित पद के 50 पद पर आरक्षित कोटा के इडब्ल्यूएस के तीन, एसटी के 12 व बीसी-2 के तीन अभ्यर्थी हैं. जबकि, आरक्षित कोटा में इडब्ल्यूएस के 12 पद में एक, एसटी के 32 पद में छह, बीसी-1 के 10 पद में तीन व बीसी-2 के सात पद में तीन अभ्यर्थी का चयन हुआ है. एससी के 13 पद पूरी तरह से खाली रह गये. इस नियुक्ति में 20 महिला अभ्यर्थी का चयन हुआ है. जो सफल अभ्यर्थियों का 30 प्रतिशत है.

गरिमा श्रीनेत टॉपर रही

इस रिजल्ट में महिला अभ्यर्थी गरिमा श्रीनेत टॉपर रही हैं. जबकि, एसटी कोटा में आशा लता मुर्मू, बीसी-1 में मो दिलशाद सरवर, बीसी-2 में अवलेश कुमार विद्यार्थी तथा इडब्ल्यूएस में संजय कुमार दुबे टॉपर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version