Jharkhand Weather: भीषण गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे में झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी
Jharkhand Weather Today: झारखंड में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. आईएमडी ने राज्य के नौ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट, जबकि छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के नौ जिलों में तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. मौसम में बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. आईएमडी ने तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट और छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के तीन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिले में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. अगले एक से तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन छह जिलों में जोरदार बारिश और वज्रपात
झारखंड के छह जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, दुमका, गोड्डा और खूंटी जिले में अगले तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने जारी किया है.
21 जून तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. 21 जून तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में उठाये गंभीर सवाल, DGP अनुराग गुप्ता के मुद्दे पर CM को घेरा
