Jharkhand Weather: झारखंड के 13 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात, 29 जून को 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Jharkhand Weather Today: झारखंड में एक जुलाई तक बारिश की संभावना है. आज शनिवार को 13 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 30 जून को नौ जिले एवं एक जुलाई को पांच जिलों में भी अच्छी बारिश होने के संकेत हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 6:03 AM

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के 13 जिलों में आज शनिवार (28 जून) को तेज बारिश और वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, चतरा, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा और बोकारो जिले शामिल हैं, जबकि 29 जून को चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची और गुमला में भारी बारिश के संकेत हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में वज्रपात के साथ बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 30 को नौ जिले एवं एक जुलाई को पांच जिलों में भी अच्छी बारिश होने के संकेत दिये हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश


राजधानी रांची में शुक्रवार की सुबह में हल्की बारिश हुई. दिन में आकाश में बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर में रथ यात्रा के दौरान बारिश नहीं हुई. इसे लेकर खासकर किसानों में चिंता है. किसानों का मानना है कि रथ यात्रा के समय बारिश होना शुभ माना जाता है और इससे पैदावार अच्छी होने की संभावना बनती है. हालांकि राज्य के अन्य इलाकों में बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

कई जिलों में हुई बारिश


बहरागोड़ा में शुक्रवार को 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी, जबकि मेदिनीनगर में लगभग एक मिमी, बोकारो में लगभग पांच मिमी बारिश हुई. लातेहार में पांच मिमी, देवघर में तीन मिमी, हजारीबाग में दो मिमी, गुमला में दो मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में सुबह में आकाश में बादल छाये रहने व दिन में बारिश होने की संभावना है.

बहने से बचा बाइक सवार, वज्रपात से दो की मौत


लोहरदगा में बारिश से बरही नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया. इससे पुल पर आवागमन बाधित हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण एक युवक बाइक समेत बहने लगा, जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बचाया. वहीं हजारीबाग के पद्मा क्षेत्र में वज्रपात से 52 वर्षीय प्रकाश मेहता की मौत हो गयी. उस समय वह खेत में था. वज्रपात से हजारीबाग के चोये गांव निवासी बिल्ती देवी की भी मौत हो गयी. जिस वक्त घटना हुई वह बकरी चरा रही थी.

देवघर, गोड्डा व पाकुड़ में सामान्य से कम बारिश


मौसम विभाग के अनुसार देवघर में अभी भी सामान्य से 19 प्रतिशत, गढ़वा में दो प्रतिशत, गोड्डा में 23 प्रतिशत, पाकुड़ में 14 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि रांची में सामान्य से 217 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. एक जून 2025 से अब तक रांची में 534.3 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात 168.6 मिमी है. एक जून से अब तक झारखंड में 298.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 160.2 मिमी है.

क्या रहा शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)?

शहर–तापमान
रांची–27.6
जमशेदपुर–31.3
मेदिनीनगर–30.8
बोकारो–32.5
चाईबासा–31.4
पाकुड़–34.2

ये भी पढ़ें: ‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश