झारखंड के रांची समेत 4 जिलों में 3 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
Jharkhand Weather Today: तीन घंटे के अंदर झारखंड की राजधानी रांची समेत चार जिलों का मौसम बदल सकता है और झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड की राजधानी रांची समेत चार जिलों में मौसम का मिजाज तीन घंटे के अंदर बदल सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन चार जिलों में झमाझम बारिश के आसार
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड के जामताड़ा, रांची, चतरा और लोहरदगा जिले में अगले तीन घंटे के अंदर झमाझम बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. इस बाबत चेतावनी भी जारी की गयी है.
फिर हो सकती है भारी बारिश
झारखंड में 15 और 16 सितंबर 2025 को फिर भारी बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-मध्य एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. 18 सितंबर 2025 तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Diwali Mela 2025: रांची में जेसोवा का दिवाली मेला 9 अक्टूबर से, सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को आमंत्रण
मौसम विभाग ने किया आग्रह
मौसम विभाग ने वेदर को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क रहें. सावधान रहें. सुरक्षित स्थान पर ही ठहरें. बारिश में पेड़ के नीचे किसी भी हाल में नहीं रुकें. बिजली खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में नहीं जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
ये भी पढ़ें: Ranchi Durga Puja Pandal 2025: एक नजर में देखें कहां बन रहा कैसा पंडाल, कहीं प्रेम मंदिर तो कहीं तिरुपति बालाजी
