झारखंड में मौसम के बदले मिजाज से किसानों के चेहरे पर खुशी, 28 से 30 तक इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

झारखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है. लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. मौसम विभाग ने 28 से लेकर 30 कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है

By Prabhat Khabar | July 25, 2022 9:14 AM

रांची: पिछले तीन दिनों से हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखने लगी है. किसानों को उम्मीद है कि अगर एक सप्ताह में झमाझम बारिश हुई, तो रोपा शुरू हो सकेगा. रोपा के लिए बिचड़ा तैयार हो गया है. इधर, अब तक पूरे राज्य में लक्ष्य के 12 फीसदी के आसपास ही रोपा हो पाया है.

उत्तरी छोटानागपुर तथा संताल परगना में रोपा का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है. कोल्हान, द छोटानागपुर के कई जिलों में हल्का रोपा शुरू हो पाया है. कोल्हान में करीब 40 फीसदी खेतों में धान लग गया है. यहां सीधी बुआई से धान लगाया जाता है. राज्य सरकार ने इस वर्ष 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा है. जबकि, अब तक दो लाख हेक्टेयर में ही धान लग पाया है.

28 को भारी बारिश का अनुमान

मौसम केंद्र ने 28 फरवरी को संताल परगना इलाके में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है. 25 जुलाई को भी राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश हो सकती है. 30 जुलाई तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. राज्य में सबसे अधिक बारिश बोरियो में हुई है. पुटकी में 23 नवाडीह में 20 मिमी के आसपास बारिश हुई है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 17 मिमी बारिश हुई है. जून से अब तक राजधानी में करीब 323 मिमी बारिश हो चुकी है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version