Jharkhand Weather: झारखंड में 5 मई तक बदला हुआ रहेगा मौसम, जानें कहां कब होगी बारिश

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 5 मई तक अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई जिलों में मेघ गर्जन के भी आसार हैं.

By Sameer Oraon | April 30, 2025 2:57 PM

रांची : झारखंड में 5 मई तक मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहेगा. इस दौरान कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ साथ बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. मौसम में बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में अलग अलग समय में वर्षा हो सकती है. मंगलवार को भी सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में बारिश हुई.

कहां कब होगी बारिश

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 मई को चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 3 मई को भी उक्त चार जिलों को छोड़कर शेष जिलों में बारिश के आसार हैं. 4 और 5 मई को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ में को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश होगी.

Also Read: 7 मई तक रद्द रहेगी झारखंड से चलने वाली 16 ट्रेनें, कई का रूट बदले गए

सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज का

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड में सबसे अधिक तापमान एक बार फिर से 37.4 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में देखने को मिला. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 33.0, जमशेदपुर का 32.6, बोकारो का 33.1 और चाईबासा का 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वर्तमाम में राज्य के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. सभी अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया में देखने को मिला. सिमडेगा में भी 5 मिमी बारिश हुई. जबकि गुमला के पालकोट में वज्रपात की वजह से दो पशुओं की मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड के करोड़ों लोगों को हेमंत सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा, 15 लाख रुपये तक का ले सकेंगे लाभ