झारखंड में 19 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं, लेकिन इस दिन से कड़ाके की ठंड की संभावना
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में शुक्रवार का मौसम शुष्क रहेगा और 19 अक्टूबर तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. छठ के बाद ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है, वहीं नवंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका जताई गई. इस बार राज्य में सामान्य से 23% अधिक बारिश दर्ज हुई.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में शुक्रवार का मौसम अन्य दिनों की तरह शुष्क रहेगा. क्योंकि मौसम विभाग की मानें तो 19 अक्टूबर तक वेदर में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव की पॉसिबिलिटी नहीं है.
छठ के बाद ठंड में बढ़ोतरी की उम्मीद
हालांकि रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो छठ के बाद झारखंड के कई इलाकों में ठंड में बढ़ोतरी की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि वातावरण में नमी रहने, हवा के शांत रहने और तापमान में थोड़ी कमी आने के कारण जंगली और ग्रामीण इलाकों और पानी वाली जगह के पास सुबह में कोहरा छाने लगा है. हालांकि एक से दो घंटे बाद यह साफ हो जा रहा है. छठ के तुरंत बाद उत्तर भारत और हिमालय में बर्फबारी और ठंडी हवा चलने से झारखंड का मौसम भी बदलने के आसार हैं. नवंबर में ही इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना जतायी गयी है.
Also Read: हजारीबाग में जंगली हाथी का कहर: 19 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत
झारखंड में इस बार सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश
झारखंड में इस बार सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी. कुल 118 दिनों तक मॉनसून राज्य में बना रहा. 17 जून को मानसून राज्य में पहुंचा था. कई जगहों पर अत्याधिक बारिश होने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 1666.1 मिमी बारिश हुई. जबकि गोड्डा में 18 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी है.
Also Read: सिमडेगा चर्च में लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
