Jharkhand: सोमवार को यूपीए विधायक रायपुर से सीधे पहुंचेंगे विधानसभा, गवर्नर भी दिल्ली से लौटेंगे
सोमवार का दिन झारखंड के सियासी हालात के मद्येनजर खास होगा. इसी दिन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश करने की तिथि तय की है. राजनीतिक विशेषज्ञों के साथ-साथ राज्य की जनता की निगाहें भी सोमवार पर टिकी हैं कि सरकार का भविष्य क्या होगा.
Jharkhand Political News: सोमवार का दिन झारखंड के सियासी हालात के मद्येनजर खास होगा. इसी दिन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश करने की तिथि तय की है. राजनीतिक विशेषज्ञों के साथ-साथ राज्य की जनता की निगाहें भी सोमवार पर टिकी हैं कि सरकार का भविष्य क्या होगा. सूचना है कि राज्यपाल रमेश बैस भी सोमवार के दिन ही दिल्ली से रांची लौटेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि वह सोमवार के दिन ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर अपने फैसले से केंद्रीय चुनाव आयोग को अवगत करा सकते हैं. हालांकि राजभवन की ओर से इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है.
इंडिगो की फ्लाइट बुक
खबर है कि रायपुर गये यूपीए के तमाम विधायक सोमवार की सुबह रायपुर से रांची लौटेंगे. वह सीधे एयरपोर्ट से विधानसभा जायेंगे. विधायकों को लाने के लिए 72 सीटर इंडिगो की फ्लाइट बुक की गयी है. विधायक सुबह 8.30 बजे के करीब रायपुर से रांची के लिए रवाना होंगे. वहीं कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में शामिल होने कि लिए दिल्ली चले गये हैं. रायपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी दिल्ली रवाना हो गये हैं. ये सभी सोमवार की सुबह तक रांची आ जायेंगे.
विश्वास मत पेश करेगी सरकार
झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने सत्र बुलाये जाने को लेकर विधायकों को पत्र जारी कर दिया है. सचिव ने लिखा है कि झारखंड विधानसभा को यह प्रस्ताव प्राप्त हुआ कि पंचम झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र जो चार अगस्त 2022 को सदन की कार्यवाही के पश्चात अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है, की बैठक दिनांक पांच सिंतबर 2022 को 11 बजे सुबह में बुलायी जाये. मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करने की अपनी इच्छा की सूचना दी है. अत: सभा सचिवालय द्वारा पांच सिंतबर को दिन के 11 बजे विधानसभा की बैठक बुलाने का आदेश दिया गया है.
दिनभर बनती रही यूपीए की रणनीति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिनभर अपने आवास में ही रहे. सोमवार को लेकर रणनीति बनती रही. मंत्री मिथिलेश ठाकुर,सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, झामुमो के विनोद पांडेय व सुप्रियो भट्टाचार्य के साथ इन मुद्दों पर मंथन हुआ. सीएम ने रायपुर में भी मंत्री व विधायकों से बातचीत की.
जनता देख रही है मुझे गिराने की साजिश
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे. राज्य की जनता देख रही है कि एक नौजवान को गिराने और उसे कमजोर करने के लिए कैसी राजनीतिक साजिश रची जा रही है. लेकिन जनता द्वारा दी गयी ताकत के बल पर हम यह राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. बेहतर झारखंड का निर्माण हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर क्या चल रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है. झारखंड को व्यापारियों के हाथ में नहीं जाने देंगे. सरकार अगर चाहे, तो बहुत कुछ कर सकती है. बस काम करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए और हमारी सरकार इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है. सीएम शनिवार को सरकारी कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्हें कर्मचारी पुरानी पेंशन लागू करने पर आभार जताने पहुंचे थे. हम झारखंड की बेहतरी के लिए काम करते हैं. हर एक चेहरे पर मुस्कान हो यह हमारी सरकार का लक्ष्य है. आने वाले 15 साल में झारखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ हमारी सरकार काम कर रही है.
Posted By : Rahul Guru