झारखंड में जेल प्रशासन में बड़ा फेरबदल, पांच अधीक्षक बदले, जानें कौन कहां गये

Jharkhand Transfer Posting: झारखंड सरकार ने जेल प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने नई अधिसूचना जारी करते हुए पांच जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है. कुछ अधिकारियों को नई तैनाती तय होने तक रांची में तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

By Sameer Oraon | November 1, 2025 7:09 PM

Jharkhand Transfer Posting, रांची : झारखंड सरकार ने जेल प्रशासन में महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए हैं. गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने नई अधिसूचना जारी करते हुए पांच जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है. आदेश के मुताबिक, कौशिक कुमार को अब गोड्डा मंडल कारा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं गोपाल चंद्र महतो को गुमला मंडल कारा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

नील प्रवीण कुल्लू की नियुक्ति रामगढ़ उपकारा में

नील प्रवीण कुल्लू की नियुक्ति रामगढ़ उपकारा में की गयी है. इसके अलावा, परमेश्वर भगत को साहेबगंज मंडल कारा का नेतृत्व करने का आदेश मिला है, साथ ही उन्हें पाकुड़ मंडल कारा का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

Also Read: मोंथा चक्रवात से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं देवघर, किसानों को दिया ये भरोसा

हजारीबाग केंद्रीय कारा में नयी तैनाती

अब तक साहेबगंज केंद्रीय जेल और पाकुड़ कारा का कार्यभार संभाल रहे चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को स्थानांतरित कर हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का अधीक्षक नियुक्त किया गया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, लेकिन नई पोस्टिंग निर्धारित नहीं हुई है, उन्हें तत्काल रांची स्थित गृह विभाग में योगदान देना होगा.

Also Read: 43 साल पुरानी जमीन ‘गायब’! सर्वे टीम ने 5.55 एकड़ दूसरे के नाम कर दी, डीसी ने दिए जांच के आदेश