खून के दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रिम्स प्रबंधन का बड़ा कदम, अब रिम्स में भर्ती मरीजों को इस तरह पहुंचाए जाएंगे खून

रिम्स प्रबंधन कुछ दिनों बाद इस नयी व्यवस्था का आकलन करेगा. यह जानेगा कि नयी व्यवस्था का लाभ मरीज व उनके परिजनाें को मिल रहा है या नहीं. संतुष्ट होने के बाद रिम्स प्रबंधन इस नयी व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करेगा.

By Prabhat Khabar | March 4, 2021 12:09 PM

Jharkhand News, Ranchi News , RIMS Ranchi latest News रांची : रिम्स में खून दलालों पर अंकुश लगाने के लिए प्रबंधन ने नयी व्यवस्था की शुरुआत की है. इसके तहत रिम्स में भर्ती मरीजों के बेड तक ब्लड बैंक के कर्मचारी खून पहुंचायेंगे. फिलहाल, ट्रायल के रूप में यह नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. इसकी जिम्मेदारी ड्रेसर के रूप में इंटर्न कर रहे तीन विद्यार्थियों को दिया गया है. इंटर्न विद्यार्थी मुकेश कुमार दास, दिलीप कुमार और के आलम को इस कार्य में लगाया गया है.

रिम्स प्रबंधन कुछ दिनों बाद इस नयी व्यवस्था का आकलन करेगा. यह जानेगा कि नयी व्यवस्था का लाभ मरीज व उनके परिजनाें को मिल रहा है या नहीं. संतुष्ट होने के बाद रिम्स प्रबंधन इस नयी व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करेगा.

दलालों पर अंकुश लगाने के लिए नयी व्यवस्था :

रिम्स के ब्लड बैंक से ब्लड दिलाने के नाम पर दलाल नियमित रूप से वार्ड में भर्ती मरीज को ठगने का प्रयास करते रहते हैं. ग्रामीण क्षेत्र से आये निरक्षर मरीज व उनके परिजन आसानी से दलालों की चंगुल में फंस जाते हैं. इसके बाद दलाल पैसे भी वसूल लेते हैं और मरीजों को खून भी नहीं मिल पाता है. रिम्स प्रबंधन ने दलालों की हरकत पर अंकुश लगाने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है.

  • रिम्स प्रबंधन ने फिलहाल ट्रायल किया शुरू, आकलन के बाद नियमित रूप से व्यवस्था होगी लागू

खून के लिए मरीज व उनके परिजन ठगे नहीं जायें, इसके लिए नयी व्यवस्था ट्रायल के रूप में शुरू की गयी है. अगर इसमें सफलता मिलती है, तो इसे लागू कर दिया जायेगा. इससे मरीजों की परेशानी को दूर कर लिया जायेगा.

– डॉ डीके सिन्हा, पीआरओ, रिम्स

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version