इक्विटी निवेश में झारखंड ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ा

इक्विटी निवेश में झारखंड ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ा

By Prabhat Khabar | August 3, 2020 11:32 PM

रांची : इक्विटी निवेश में झारखंड ने बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है. इक्विटी में निवेश झारखंड के लोगों की पहली पसंद बन गयी है. वर्तमान में झारखंड के लोगों का इक्विटी में निवेश 72 फीसदी है, जबकि नन इक्विटी में 28 फीसदी. कुल निवेश की बात करें, तो राज्य में जून 2020 तक सिर्फ म्यूचुअल फंड का निवेश 19,600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यानी झारखंड के लोगों का इक्विटी में 14,112 करोड़ और नन इक्विटी में 5,448 करोड़ रुपये का निवेश है.

किसी भी राज्य की तुलना में सर्वाधिक : इक्विटी में झारखंड के लोगों का निवेश किसी भी राज्य की तुलना में प्रतिशत के लिहाज से सर्वाधिक है. यहां तक कि मेट्रो और बड़े शहरों से भी झारखंड आगे निकल गया है. जानकार बताते हैं कि यहां के लोग निवेश में ज्यादा जोखिम लेने में विश्वास करते हैं. यही कारण है कि अधिक से अधिक लोग इक्विटी में निवेश कर रहे हैं. महाराष्ट्र जैसे राज्य का इक्विटी में निवेश 28 प्रतिशत और नन इक्विटी में 72 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल का 50-50 प्रतिशत तथा गुजरात का इक्विटी में 53 प्रतिशत और नन इक्विटी में निवेश 47 प्रतिशत है.

विभिन्न राज्यों का इक्विटी व नन इक्विटी में निवेश (प्रतिशत में)राज्य®इक्विटी®नन इक्विटीझारखंड®72®28बिहार®71®29महाराष्ट्र®28®72पश्चिम बंगाल®50®50दिल्ली®36®64कर्नाटक®45®55राजस्थान®50®50गुजरात®53®47

कोट : एम्फी के आंकड़ों के अनुसार झारखंड के लोगों में इक्विटी के प्रति रुझान अधिक है. यहां के लोग निवेश के मामले में ज्यादा जोखिम लेने में विश्वास करते हैं. ललित त्रिपाठी, शेयर बाजार विशेषज्ञ

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version