शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया, हुआ हंगामा

शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया, हुआ हंगामा

By Prabhat Khabar | November 18, 2020 8:06 AM

रांची : सुखदेवनगर थाना के समीप खादगढ़ा सब्जी मंडी के पास बनी बिल्डिंग में 12 नवंबर को जुआ खेलने के दौरान युवकों के बीच विवाद हो गया था. उसी विवाद में राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा ने जयप्रकाश नगर निवासी शेखर कुमार उर्फ शेखर वर्मा पर रॉड व लाठी डंडा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के क्रम में सोमवार काे मेडिका में उसकी मौत हो गयी़ उसके भाई रवि ने तीनों आरोपियों सहित 13 लोगों को नामजद बनाया है़

दूसरी ओर मंगलवार काे पोस्टमार्टम के बाद शव जयप्रकाश नगर लाया गया़, लेकिन घरवालों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. इस कारण रात में वहां कुछ देर तक हंगामा होता रहा़ जानकारी मिलने पर कोतवाली एएसपी, कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी के थाना प्रभारी पहुंचे और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करनेेे का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ़

क्या है मामला :

रवि ने फर्द बयान में बताया है कि 12 नवंबर को उक्त नामजद आरोपी उसके भाई शेखर के साथ मारपीट कर रहे थे़ बीच बचाव करने के लिए वह और उसकी मां गयी तो उक्त लोगों के अलावा राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रूपा देवी, प्रियंका कुमारी, सविता देवी तथा अन्य ने मारपीट की़ बाद में मामला थाना पहुंचा़ साथ ही शेखर का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया, वहां से वह घर आ गया़

इसके बाद 16 नवंबर को उसकी तबीयत खराब हो गयी तो उसे रिम्स में भर्ती कराया गया़ वहां से चिकित्सकाें ने से मेडिका रेफर कर दिया़ वहां इलाज के क्रम में 16 नवंबर की रात मौत हाे गयी़ इधर फर्द बयान सुखदेवनगर थाना पहुंचने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version