Jharkhand News : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में तीसरे काउंसेलिंग के बाद भी 68 सीट खाली, क्या फिर होगा चौथा राउंड? पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स वाली बायोटेक्नोलॉजी कॉलेज को छोड़ विवि के अन्य 10 कॉलेजों में स्नातक स्तरीय कोर्स में कुल 490 सीटें हैं. इनमें एग्रीकल्चर व फॉरेस्ट्री में कुल 20 सीटों पर आइसीएआर व वेटनरी की नौ सीटों पर वीसीआइ की अनुशंसा पर विवि द्वारा अभ्यर्थियों का नामांकन होता है. यानी विवि के स्नातक स्तरीय कोर्स की कुल 461 सीटों पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की अनुशंसा पर नामांकन होता है. इनमें वीसीआइ की सभी सीटों पर नामांकन हो गया है, जबकि आइसीएआर की पांच सीटें अब भी खाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 11:49 AM

Ranchi News, Birsa Agricultural University Ug Admission 2021 Update रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सत्र 2020-21 में स्नातक स्तर पर रांची वेटनरी कॉलेज को छोड़ कर नौ कॉलेजों में अब भी 68 सीटें खाली हैं. इनमें रांची एग्रीकल्चर कॉलेज में एक, फॉरेस्ट्री कॉलेज में 11, हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी (चाईबासा) में 12, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में चार, एग्रीकल्चर कॉलेज गोड्डा में 10, एग्रीकल्चर कॉलेज देवघर में आठ, एग्रीकल्चर कॉलेज गढ़वा में छह, डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज हंसडीहा (दुमका) में छह व फिशरी साइंस कॉलेज गुमला में छह सीटें खाली रह गयी हैं.

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स वाली बायोटेक्नोलॉजी कॉलेज को छोड़ विवि के अन्य 10 कॉलेजों में स्नातक स्तरीय कोर्स में कुल 490 सीटें हैं. इनमें एग्रीकल्चर व फॉरेस्ट्री में कुल 20 सीटों पर आइसीएआर व वेटनरी की नौ सीटों पर वीसीआइ की अनुशंसा पर विवि द्वारा अभ्यर्थियों का नामांकन होता है. यानी विवि के स्नातक स्तरीय कोर्स की कुल 461 सीटों पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की अनुशंसा पर नामांकन होता है. इनमें वीसीआइ की सभी सीटों पर नामांकन हो गया है, जबकि आइसीएआर की पांच सीटें अब भी खाली हैं.

पर्षद के निर्देश पर विवि की परेशानी बढ़ी : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा तीन राउंड की काउंसेलिंग हो गयी है. पर्षद ने अपने निर्देश में कहा है कि तीसरा राउंड ही आखिरी राउंड है. अब जबकि विवि में 68 सीटें खाली रह गयी हैं, तो पर्षद चौथे राउंड की काउंसेलिंग नहीं करेगा. यानी विवि की ये सीटें इस सत्र में खाली रह जायेंगी. विवि अब या तो सीधे इन सीटों पर नामांकन ले या फिर विवि द्वारा पर्षद से एक बार फिर अनुरोध करना पड़ेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version