झारखंड में लव जिहाद का मामला : पहचान छिपाकर की शादी, धर्म बदलने का बनाया दबाव तो नाबालिग ने लगायी फांसी

खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि आरोपी के स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड के अनुसार वह नाबालिग है. लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेज दिया गया

By Prabhat Khabar | June 2, 2023 6:49 AM

खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर उड़िया धौड़ा में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है. घटना के वक्त घर में लड़की के माता-पिता के साथ कथित प्रेमी भी मौजूद था. घटना के बाद परिवारवाले नाबालिग को डकरा सेंट्रल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

वहीं, खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि आरोपी के स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड के अनुसार वह नाबालिग है. लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेज दिया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेजा जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच से उसकी उम्र पता की जायेगी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, खलारी के विहिप सह बजरंग दल नेता विनोद विश्वकर्मा ने इसे ‘लव जेहाद’ बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. नाबालिग के पिता ने इस घटना के लिए उक्त लड़के को जिम्मेवार बताते हुए खलारी थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि उक्त मुस्लिम लड़के ने अपना धर्म छिपाकर दो साल पहले मेरी बेटी से पहाड़ी मंदिर में शादी की थी.

इसके बाद वह बेटी पर धर्म बदलने के लिए दबाव बना रहा था. उक्त लड़के से ही मेरी बेटी का एक साल का बेटा भी है. पिछले एक सप्ताह से वह काफी परेशान थी. उक्त लड़के ने ही मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया. इधर, आरोपी लड़के का कहना है कि वह नाबालिग को मात्र चार महीने से ही जान रहा है. लड़की की पहले भी शादी हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version