झारखंड हाइकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, जानिए कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
Justice Tarlok Singh Chauhan: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज 23 जुलाई को राजभवन में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके साथ ही जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाइकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बन गये.
Justice Tarlok Singh Chauhan: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज 23 जुलाई को राजभवन में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके साथ ही जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाइकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बन गये. इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. अब इन्हें झारखंड के नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें
पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
Shravani Mela: रेलवे की हो रही बंपर कमाई, केवल 11 दिनों में करोड़ों की आय, देखिए पूरा आंकड़ा
हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ के 8 जलाशयों में लबालब पानी, किसानों को नहीं होगी कोई परेशानी
