झारखंड को जमीन की खरीद-बिक्री से मिला सबसे ज्यादा राजस्व, जानें किस माह में हुई कितनी आमदनी

झारखंड सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जमीन की खरीद-बिक्री से ज्यादा राजस्व मिला. लेकिन पहली लहर में नहीं हुई थी जमीन रजिस्ट्री. दूसरी लहर में लॉकडाउन के बावजूद मई 2021 में पूरे राज्य में जमीन की 23 रजिस्ट्री हुई.

By Prabhat Khabar | January 6, 2022 8:39 AM

रांची : राज्य में कोविड-19 की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में जमीन की खरीदी-बिक्री ज्यादा हुई. इससे सरकार को जमीन की खरीद-बिक्री से ज्यादा राजस्व मिला. कोविड-19 की पहली लहर के दौरान अप्रैल 2020 में पूरे राज्य में जमीन की एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. दूसरी लहर में लॉकडाउन के बावजूद मई 2021 में पूरे राज्य में जमीन की 23 रजिस्ट्री हुई.

पहली लहर में नहीं हुई थी जमीन रजिस्ट्री :

कोविड-19 की पहली लहर की वजह से मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. इस अवधि में कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े सरकारी विभागों के अलावा शेष विभागों को बंद कर दिया गया था. इससे वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरुआत ही पहली लहर की वजह से लॉकडाउन में हुई.

लॉकडाउन से अप्रैल 2020 में पूरे राज्य के किसी भी रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई. हालांकि स्टांप आदि की बिक्री से सरकार को सिर्फ 53 लाख रुपये का राजस्व मिला था. चालू वित्तीय वर्ष (2021-22) में अप्रैल और मई में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने की वजह से मई में पूरे राज्य में जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित 23 दस्तावेज ही निबंधित किये गये. हालांकि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद जमीन की खरीद-बिक्री में वृद्धि हुई.

तुलनात्मक राजस्व व रजिस्ट्री का ब्योरा (राशि करोड़ में)

महीना राजस्व रजिस्ट्री महीना राजस्व रजिस्ट्री

अप्रैल 2020 0.53 00 अप्रैल 2021 42.51 6426

मई2020 10.01 80 मई 2021 2.38 23

जून2020 54.22 7739 जून 2021 7076 9814

जुलाई2020 70.10 10459 जुलाई 2021 154.29 17472

अगस्त2020 41.70 8620 अगस्त 2021 100.54 11900

सितंबर2020 54.74 10224 सितंबर 2021 80.83 11677

अक्तूबर2020 62.53 10554 अक्तूबर 2021 81.06 11264

नवंबर 2020 66.92 10514 नवंबर 2021 71.05 9443

दिसंबर2020 86.65 12792 दिसंबर 2021 107.40 13969

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version