झारखंड सरकार तालाबों को अतिक्रमण से करेगी मुक्त, पहले DC से लेगी रिपोर्ट फिर होगी कार्रवाई

डीसी से रिपोर्ट ली जायेगी, फिर कार्रवाई होगी. विधायक प्रदीप यादव ने तालाबों के अतिक्रमण का मामला उठाया. सरकार से पूछा कि राजधानी में आपने 62 तालाब चिह्नित किये हैं

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2023 11:49 AM

झारखंड के तालाबों को राज्य सरकार अतिक्रमण से मुक्त करायेगी. तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया जायेगा. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार को सदन में बताया कि राजधानी में 62 तालाबों को चिह्नित किया गया है. संबंधित सीओ को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है. राज्य में भी सर्वे करा कर ऐसे अतिक्रमित तालाबों को चिह्नित किया जायेगा.

डीसी से रिपोर्ट ली जायेगी, फिर कार्रवाई होगी. विधायक प्रदीप यादव ने तालाबों के अतिक्रमण का मामला उठाया. सरकार से पूछा कि राजधानी में आपने 62 तालाब चिह्नित किये हैं, बतायें कितने को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. आपने निर्देश दिया है, तो बताइये क्या प्रगति रिपोर्ट है. इस पर मंत्री ने कहा कि डीसी से रिपोर्ट मांगी गयी है.

श्री यादव ने कहा कि केवल पन्ने पर आदेश मत दीजिए़. सर्वे कराइये. अभी हाइकोर्ट का डंडा चलता, तो तुरंत करते, लेकिन विस में उठने वाले मामलों पर कार्रवाई नही होगी, तो फिर विस कैसे सर्वोपरि होगा. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि बहस से यह बात सामने आ रही है कि राज्य स्तर पर मामले पर ध्यान दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version