दावोस में पहली बार गूंजेगा झारखंडी जोहार, जायेंगे मुख्यमंत्री

19 से 23 जनवरी 2026 तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूइएफ) की वार्षिक बैठक में झारखंड से जोहार की गूंज सुनायी देगी.

By PRABHAT GOPAL JHA | January 8, 2026 12:45 AM

रांची. यह पहला अवसर होगा, जब 19 से 23 जनवरी 2026 तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूइएफ) की वार्षिक बैठक में झारखंड से जोहार की गूंज सुनायी देगी. यहां एक आदिवासी जनप्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थिति दर्ज करेंगे. झारखंड सरकार इस वैश्विक मंच के माध्यम से क्रिटिकल मिनरल्स, खनन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटोमोबाइल, अक्षय ऊर्जा, वस्त्र निर्माण, पर्यटन और वनोत्पाद जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य की अपार संभावनाओं को विश्व के सामने प्रस्तुत करेगी. साथ ही निवेशकों को सरकार की नीतिगत सहूलियतों और सहयोग की जानकारी दी जायेगी, ताकि झारखंड विजन 2050 की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ा जा सके.

निवेशकों को आमंत्रित करने की होगी कोशिश

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड का प्रतिनिधिमंडल दावोस पहुंचकर राज्य को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगा. इस दौरान वैश्विक उद्योग जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों से सीधा संवाद, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ निवेश प्रस्तावों पर चर्चा और झारखंड की छवि को अनंत संभावनाओं वाले राज्य के रूप में प्रस्तुत करने पर विशेष फोकस रहेगा. डब्ल्यूइएफ की इस वार्षिक बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे. इंडिया पवेलियन के लिए केंद्र सरकार द्वारा झारखंड सहित देश के छह राज्यों का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है