खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मार कर हत्या
खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के जमुवादाग के पास बुधवार की शाम में अपराधियों ने संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा (60) की गोली मार कर हत्या कर दी.
रांची. खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के जमुवादाग के पास बुधवार की शाम में अपराधियों ने संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा (60) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह हुटार चलागी गांव निवासी थे. वह बुधवार को अपनी पत्नी अमृता तिर्की के साथ स्कूल के काम से खूंटी आये थे. शाम में अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में जमुवादाग के पास बाइक से आये दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उन पर गोली चला दी. घायलावस्था में उन्हें शहर के केएस गंगा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. वहीं संभावित क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि मामले की जांच जारी है. अभी कुछ पता नहीं चल सका है. सोमा मुंडा एदेल संगा पड़हा राजा थे. वहीं अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर थे. हुटार चलागी में बिरसा उच्च विद्यालय के नाम से स्कूल भी चलाते थे, जिसमें वह स्वयं प्रधानाध्यापक भी थे. वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे. उनकी पहचान क्षेत्र में मृदु भाषी और सामाजिक मामलों में हमेशा सक्रिय रहनवाले के रूप में थी. उनकी हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. वहीं कई लोगों ने दुःख प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
