Jharkhand News: छात्र आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल ने रद्द की ट्रेनों का परिचालन, जानिए क्या है अपडेट

केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये अग्निवीर योजना का देशभर में छात्र विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर आंदोलन भी कर रहे हैं. आज छात्र संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है. झारखंड में भी इस बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 9:10 AM

Jharkhand News Update : केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये अग्निवीर योजना का देशभर में छात्र विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर आंदोलन भी कर रहे हैं. आज छात्र संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है. झारखंड में भी इस बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. चूंकि देशभर में चल रहे छात्र आंदोलन में रेलवे को टारगेट किया जा रहा है. इसी को देखते हुए रांची रेल मंडल ने भी सात ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया है. रांची रेल मंडल की ओर से इस बाबत रद्द किये गये ट्रेनों की जानकारी दी गयी है.

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

रांची रेल मंडल की ओर से जो सूचना दी गयी है. उसमें कहा गया है कि पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व रेलवे छात्र आंदोलन को देखते हुए रांची रेल मंडल ट्रेनें रद्द कर रहा है.

1. ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस : पुर्णिया कोर्ट से रद्द रहेगी

2. ट्रेन संख्या 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस : पटना से रद्द रहेगी

3. ट्रेन संख्या 18621 पटना हटिया एक्सप्रेस : पटना से रद्द रहेगी

4. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस : इस्लामपुर से रद्द रहेगी

5. ट्रेन संख्या 18636 सासाराम रांची एक्सप्रेस : सासाराम से रद्द रहेगी

हटिया-रांची रेलवे स्टेशन से नहीं खुलेंगी दो ट्रेने

रांची रेल मंडल ने हटिया और रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया है. इसे लेकर भी नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में बताया गया है कि ट्रेन संख्या 18626 हटिया पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस आज हटिया से रद्द रहेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रांची से रद्द किया गया है.

राज्य के सरकारी और निजी स्कूल आज बंद

केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध आहूत बंद को देखते हुए राज्य के सरकारी व निजी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. स्कूल बंद रखने के निर्देश के बाद जैक ने आज होने वाली 11वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी है. परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रखा जायेगा. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएसइ ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version