Jharkhand Coronavirus update : झारखंड में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में कमी, 145 नये संक्रमित मरीज मिले, जानें ताजा हालात

कोरोना के मिले 145 संक्रमित, अब तक 1047 लोगों की हो चुकी है मौत

By Prabhat Khabar | January 11, 2021 10:42 AM

jharkhand coronavirus cases, jharkhand coronavirus active cases रांची : झारखंड में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. वहीं एक्टिव केस भी तेजी से घट रहे हैं. रविवार को राज्य भर में कोरोना के मात्र 145 नये संक्रमित मिले हैं. इससे एक्टिव केस की संख्या 1468 हो गयी है. इधर] रविवार को दो संक्रमितों की मौत हो गयी, जिससे कुल मौत का आंकड़ा 1047 हो गया है. रविवार को मरनेवालों में पलामू व धनबाद के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

रांची में सर्वाधिक 86 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 23, बोकारो व धनबाद में सात-सात, पलामू में छह, गुमला में पांच, लातेहार में दो, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, कोडरमा, जामताड़ा, गिरिडीह गढ़वा, दुमका व देवघर में एक-एक की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले. रविवार को मिले 145 नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,16,672 हो गयी है.

Also Read: Coronavirus Vaccine News : टीकाकरण को लेकर झारखंड है तैयार, जानें 16 जनवरी से शुरू हो रहे अभियान में किन्हें लगेगा टीका

इधर रविवार को 169 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हो गये. सबसे ज्यादा रांची के 87 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम के 20, धनबाद के 15, पलामू के आठ, बोकारो के सात, हजारीबाग व गढ़वा के पांच-पांच, जामताड़ा के तीन, कोडरमा व देवघर के दो-दो, गढ़वा, गोड्डा व साहेबगंज के एक-एक संक्रमित स्वस्थ हुए. रविवार को 169 संक्रमितों के स्वस्थ हो जाने पर स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,302 हो गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version