Coronavirus in Jharkhand Updates: झारखंड में 15 जुलाई को कोरोना से 2 की मौत, 86 नये केस, रिम्स की जांच में 107 पॉजिटिव केस मिले

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है. हर दिन रिकॉर्ड पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर अब तक सबसे ज्यादा 265 मरीज मिले हैं, तो तीन लोगों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4246 हो गयी है. मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत रांची में हुई है, तो धनबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 9:50 PM

मुख्य बातें

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है. हर दिन रिकॉर्ड पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर अब तक सबसे ज्यादा 265 मरीज मिले हैं, तो तीन लोगों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4246 हो गयी है. मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत रांची में हुई है, तो धनबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई है.

लाइव अपडेट

रिम्स की जांच में 107 पॉजिटिव केस मिले

रांची के रिम्स में कोरोना की 1132 लोगों की बुधवार को जांच की गयी. इनमें 1024 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 107 लोग पॉजिटिव पाये गये. इनमें रिम्स परिसर के 4, रामगढ़ के 21, गढ़वा के 27, हजारीबाग के 35, लोहरदगा के 11 और रांची के 9 केस शामिल हैं.

झारखंड में 15 जुलाई को कोरोना से 2 की मौत, 86 नये केस

झारखंड में 15 जुलाई को कोरोना वायरस के संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 हो गयी है. बुधवार को 86 नये कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. रात 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर रांची में सबसे ज्यादा 35 नये मामले सामने आये हैं. हजारीबाग में 20, पूर्वी सिंहभूम में 11, पलामू में 7 साहिबगंज में 5, रामगढ़, धनबाद व गिरिडीह में 2-2, गुमला और सिमडेगा में 1-1 मामले सामने आये हैं. इस तरह राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,332 हो गयी है, जबकि एक्टिव केस 1800 से अधिक हो गये हैं.

जमशेदपुर: बिना मास्क घूम रहे 100 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गये

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में बिना मास्क के घूम रहे 100 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से जमशेदपुर पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.

कोडरमा में जिला खनन पदाधिकारी सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोडरमा जिला में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जला खनन पदाधिकारी समेत 18 नये मामले सामने आये. सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से जांच में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. संक्रमित लोगों में सदर अस्पताल के 108 एंबुलेंस का चालक, पुलिस लाइन का जवान, नगर पंचायत वार्ड 6 का 19 वर्षीय युवक, आश्रम रोड की महिला, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, तिलैया बस्ती का युवक शामिल है.

गढ़वा के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश पर लगी रोक

लॉकडाउन के दौरान बिना ई-पास के बड़गड़ चेक पोस्ट से गढ़वा जिला में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रंका अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बड़गड़ चेक पोस्ट पर फिर से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. झारखंड के अन्य जिलों सहित गढ़वा जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ सीमा से बिना ई-पास के झारखंड राज्य में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. छत्तीसगढ़ मार्ग से होकर झारखंड सीमा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों एवं वाहनों की विवरणी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दंडाधिकारी को दिया गया है.

एनएचएम झारखंड को मिले 600 पीपीइ किट, 750 एन-95 मास्क

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड को 600 पीपीइ किट, 750 एन-95 मास्क, 300 फेस शील्ड, 15,000 ट्रिपल लेयर मास्क और 18,750 ग्लव्स मिले हैं. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया और आइपास डेवलपमेंट फाउंडेशन ने ये जरूरी उपकरण एनएचएम को दिये हैं.

सैंपल के कलेक्शन और जांच की रफ्तार बढ़ी

कोरोना को हराने के लिए झारखंड में सैंपल के कलेक्शन और जांच की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. 14 जुलाई को एक दिन में 8,521 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गये और उनमें से 5,202 लोगों की रिपोर्ट आ गयी. 268 लोग पॉजिटिव पाये गये, जिसमें 3 की मौत हो गयी. 4,934 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो को सांस लेने में दिक्कत, टीएमएच रेफर

कोरोना से संक्रमित झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कर दिया गया. कई दिनों से अस्पताल में भर्ती मथुरा महतो की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है.

रांची प्रमंडलीय कार्यालय बंद, सभी अधिकारी होम कोरेंटिन, घर से ही करेंगे काम

रांची प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में जितने भी कार्यालय हैं, उन्हें 18 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. इस परिसर के कार्यालयों के तमाम अधिकारी और कर्मचारी होम कोरेंटिन में रहेंगे और घर से ही जरूरी काम निबटायेंगे. रांची के विशेष अंचल के राज्य-कर उपायुक्त जगदीश शाहू के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्र) ने बुधवार को यह आदेश जारी किया.

16745 लोगों के सैंपल की अब तक नहीं हुई है जांच

झारखंड में कोरोना वायरस की जांच की रफ्तार के साथ-साथ जांच रिपोर्ट का बैकलॉग भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की जांच के लिए 2,02,102 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 1,89,873 लोगों की ही रिपोर्ट आ पायी है. यानी 16,745 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी.

कोरोना की जांच के लिए 2 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिये

झारखंड में कोरोना की जांच के लिए अब तक 2 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. 14 जुलाई तक कुल 2,02,102 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 1,89,873 लोगों के सैंपल की जांच हुई. इनमें से 4,246 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 1,85,627 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4235 पहुंची, 36 की हो चुकी है मौत

झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 4235 हो चुकी है. इनमें 2447 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 1770 एक्टिव केस हैं. राज्य में मंगलवार को 77 संक्रमित स्वस्थ हो गये, जिन्हें प्रशासन ने उनके घर भेज दिया.

रांची में सबसे ज्यादा 59 कोरोना पॉजिटिव मिले

मंगलवार को बोकारो में 5, रांची में 59, गिरिडीह में 21, हजारीबाग में 4, पलामू में 3, चतरा में 10, रामगढ़ में 6, देवघर में 3, कोडरमा में 26, पूर्वी सिंहभूम में 19, गोड्डा में 6, जामताड़ा में 2, खूंटी में 1, लोहरदगा में 5, पाकुड़ में 11, साहिबगंज में 2, धनबाद में 11, दुमका में 4, गढ़वा में 5, लातेहार में 43, रामगढ़ में 6, सरायकेला में 3 संक्रमित मिले हैं.

रांची और जमशेदपुर में कोरोना से हुई तीन मौतें

झारखंड में कोरोना से 14 जुलाई को तीन लोगों की मौत हो गयी. एक संक्रमित रांची के डंगराटोली का निवासी था. वहीं, टीएमएच जमशेदपुर में 2 लोगों की मौत हुई. इनमें एक महिला जमशेदपुर के कदमा की थी. दूसरा संक्रमित पुरुष था, जो धनबाद के जामाडोभा का रहनेवाला था.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है. हर दिन रिकॉर्ड पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर अब तक सबसे ज्यादा 265 मरीज मिले हैं, तो तीन लोगों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4246 हो गयी है. मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत रांची में हुई है, तो धनबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई है.

Next Article

Exit mobile version