Jharkhand Politics News: कैश कांड की जांच करायेगी झारखंड कांग्रेस पार्टी, बनेगी कमेटी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कैश कांड की जांच कराएगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन होगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ये बातें कल आलमगीर आलम ने कही.

By Sameer Oraon | August 5, 2022 10:31 AM

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक कैश कांड की जांच खुद करायेगी. इसे लेकर कमेटी का गठन होगा. यह निर्णय गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व विक्सल कोंगाड़ी कैश कांड में संलिप्त पाये गये हैं.

इसकी जांच के लिए पार्टी स्तर पर कमेटी बनायी जायेगी. इसके बाद देखा जायेगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाये. एक सवाल के जवाब में श्री आलम ने कहा कि कैश कांड मामले में विधायकों को लेकर जो गलतफहमी थी, वो खत्म हो गयी है. पार्टी ने सच्चाई पता लगाने का काम किया. जहां तक आलाकमान के निर्णय की बात है, तो सारे विधायक और नेता आलाकमान के निर्णय के साथ है.

कानून के काम में पार्टी नहीं करेगी हस्तक्षेप : ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विधायक कैश कांड मामले में कानून अपना काम करेगी. इसमें पार्टी किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगी. विधायकों के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उसमें हमारे विधायक फंस गये. बैठक में सारे मामलों पर विचार हुआ. विधायकों ने भी पार्टी को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है.

एक सवाल के जवाब में श्री ठाकुर ने कहा कि काफी मेहनत के बाद एक विधायक बनता है. जहां तक नमन विक्सल कोंगाड़ी की बात है, तो इन्हें जंगल से निकाल कर कांग्रेस ने विधायक बनाने का काम किया है. बैठक में दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की समेत कई विधायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version